एसएसबी ने सेपक टकरा खेल में भी धूम मचाई

773
एसएसबी
सीनियर सेपक टकरा मुकाबलों की पुरुष टीम स्पर्धा में विजेता एसएसबी टीम.

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी-SSB) विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भी लगातार अपनी धाक जमा रहा है. राजस्थान के शहर जोधपुर में सेपक टकरा और रेगु मुकाबलों में भी एसएसबी ने यही सिलसिला जारी रखा.

एसएसबी
सीनियर सेपक टकरा मुकाबलों की महिला टीम स्पर्धा में उपविजेता एसएसबी टीम.

SSB की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, दो से सात जनवरी के बीच हुये 29वें सीनियर सेपक टकरा मुकाबलों में पुरुषों के अलावा महिलाओं की टीमों ने भी हिस्सा लिया था. पुरुष टीम स्पर्धा और रेगु स्पर्धा में SSB विजेता रही जबकि महिला टीम स्पर्धा में उप विजेता रही और महिला रेगु मुकाबले में SSB तीसरे नम्बर पर रही.

SSB के महानिदेशक सुरजीत सिंह देसवाल ने इस खेल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई और शाबाशी दी है.