दिल्ली का बतरा अस्पताल पुलिस कर्मियों में बीमारियों की रोकथाम के लिए दिल्ली के थानों में निशुल्क जांच शिविर लगा रहा है. इसके तहत पुलिसकर्मियों को रोगों से दूर रहने के उपाय समझाने से लेकर, उनके लक्षणों और उपचार के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

बतरा अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे ही एक शिविर के तहत कालका जी थाने में 300 लोगों की हृदय जांच की गई. यहाँ पुलिसकर्मियों के अलावा कुछ नागरिक भी जांच के लिए आये. अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपेन्द्र कौल और डॉक्टर संजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महानगरीय भागमभाग और विभिन्न प्रकार के तनाव ज्यादातर हृदय रोग की वजह बनते हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस के कर्मियों को बताया कि किस तरह के नियमित व्यायाम और खाने पीने के सही तौर तरीके अपनाकर वे अपनी सेहत, विशेष तौर से दिल का, ख्याल रख सकते हैं.
डॉक्टरों का कहना था कि समय समय पर हृदय संबंधी जांच करवाकर इसके रोग को दूर रखने में मदद मिलती है.