शतक के करीब आते ही आईपीएस पदम अजीत रोशा ने दुनिया को अलविदा कहा

22
पदम अजीत रोशा
आईपीएस पदम अजीत रोशा

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक पदम अजीत रोशा ने उम्र के 100 वें साल में 27 जनवरी 2023 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जम्मू कश्मीर और हरियाणा के पुलिस प्रमुख के अलावा राष्ट्रीय पुलिस अकादमी समेत पुलिस में कई अहम ओहदों पर रहे पदम अजीत रोशा का अंतिम संस्कार 28 जनवरी 2023 को दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में श्मशान किया जाएगा.

23 जुलाई 1923 को जन्मे पदम अजीत रोशा की उम्र 6 महीने बाद पूरे 100 साल की हो जानी थी. छह महीने बाद ही यानि 1 जुलाई को उनकी उम्र पूरे 100 साल की होनी थी. पी ए रोशा भारतीय पुलिस सेवा के 1948 बैच के थे और उनको संयुक्त पंजाब कैडर मिला था जिसमें वर्तमान पंजाब के अलावा, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा भी शामिल था. इस कैडर में 1 मार्च 1974 से 23 जून 1977 तक वे पुलिस महानिरीक्षक रहे लेकिन हरियाणा राज्य वजूद में आने के बाद उनको वहां भेज दिया गया. पी ए रोशा जुलाई 1977 से फरवरी 1979 तक हरियाणा के पुलिस प्रमुख रहे. उसके बाद उनको हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया. पी ए रोशा 25 सितंबर 1979 से 30 जून 1981 तक जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) के ओहदे पर रहे. ये कैडर अलाट किया गया.