ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय सेना के अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला

115
भारतीय सेना
सांकेतिक तस्वीर

भारतीय सेना के एक ट्रेनिंग सेंटर में कमान अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. ये अधिकारी 43 वर्षीय कर्नल निशीथ खन्ना थे जिनका शव सोमवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिलने का समाचार सोमवार की सुबह मिला.

पुलिस के मुताबिक़ कर्नल निशीथ खन्ना (col nishith khanna ) रविवार को रात करीब 10 .30 बजे सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में छत के पंखे से बंधे फंदे में लटके पाए गए थे. उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

कर्नल निशीथ खन्ना मध्य प्रदेश में जबलपुर में भारतीय सेना की 1 – टेक्निकल ट्रेनिंग रेजीमेंट (Technical Training Regiment – TTR ) में कमान अधिकारी थे. वो यहां ऑफिसर्स मेस के कमरे में रह रहे थे. छानबीन में पुलिस को पता चला कि कर्नल खन्ना के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं लेकिन कर्नल खन्ना यहां बीते 25 अक्टूबर से अकेले रह रहे थे.

घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिस पर अंग्रेज़ी में सॉरी (sorry) लिखा गया है. जबलपुर सिटी की पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला का कहना है कि शुरुआती छानबीन में मामला परिवार के किसी विवाद से सम्बन्धित प्रतीत होता है.