एसएसबी (SSB) की 25 वीं बटालियन घिटोरनी में पिछले दिनों (29 अगस्त) भारतीय सांस्कृतिक त्योहार सावन तीज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन एसएसबी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (SWWA-एसडब्ल्यूडब्ल्यूए) संदीक्षा द्वारा किया गया. इसकी मुख्य अतिथि संदीक्षा की अध्यक्षा श्रीमती गीता मिश्र थीं. श्रीमती तीज प्रतियोगिता 2018 के मुकुट की विजेता श्रीमती कुसुम मेहर बनीं.
एसएसबी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती गीता मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर तीज समारोह का शुभारम्भ किया. संदीक्षा अध्यक्षा ने इस अवसर पर कहा कि त्योहार और उत्सव लोगों के जीवन में खुशियों के रंग लाते हैं. भारत में मनाए जाने वाले सभी त्योहार मानव मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जनता के बीच प्रेम, करुणा और एकता का संदेश पेश करते हैं. ये त्योहार परिवारों और समाज में सौहार्द की भावना पैदा करते हैं. त्योहार हमारी भावनाओं और पारंपरिक मूल्यों के जीवंत प्रतिनिधि हैं. हम उन्हें बार-बार मनाते हैं क्योंकि उनके जीवंत रंग नए उत्साह और उत्साह के साथ हमारे जीवन में नई ऊर्जा व चेतना का संचार करते हैं.
विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती गीता मिश्र ने खुशी व्यक्त की कि इस तीज त्योहार को संदीक्षा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, यह एसोसिएशन है जो एसएसबी कर्मियों के परिवारों को एक सामाजिक मंच प्रदान करता है, जहां वे पूरे एसएसबी परिवार के साथ अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को साझा करते हैं.
रंगारंग कार्यक्रम में भारतीय नृत्य जिनमें कि कज़री, घूमर नृत्य व 25 वीं बटालियन द्वारा समूह गान प्रस्तुत किये गए. हरी साड़ियों में महिलाओं ने, हाथों में मेहंदी लगाकर, रंगीन चूड़ियाँ पहनकर ‘कैट वाक’ करके तीज का जश्न मनाया. श्रीमती गीता मिश्र द्वारा मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए. श्रीमती तीज प्रतियोगिता 2018 के मुकुट की विजेता श्रीमती कुसुम मेहर बनीं.