केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आज 25 जुलाई के आदेश के बाद भारतीय पुलिस सेवा के एजीएमयूटी कैडर के कुछ बड़े अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं जिसका असर दिल्ली पुलिस पर ज्यादा पड़ेगा. दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर आईपीएस शालिनी सिंह ( ips shalini singh ) को अब केंद्र शासित क्षेत्र पुदुचेर्री का पुलिस प्रमुख बनाकर भेजा जा रहा है. 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी शालिनी सिंह अब पुदुचेर्री पुलिस की महानिदेशक ( dgp ) होंगी.
शालिनी सिंह वर्तमान में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की प्रभारी विशेष आयुक्त है . वह 1 अगस्त 2024 को पुदुचेर्री के डीजीपी का ओहदा संभालेंगी जो आईपीएस बी श्रीनिवास के सेवानिवृत्त होने से खाली हो रहा है. यूं बी. श्रीनिवास ( b sriniwas) जम्मू कश्मीर कैडर के आईपीएस हैं लेकिन अब इस कैडर का एजीएमयूटी कैडर में विलय हो गया है . उन्हें जून 2023 में पुदुचेर्री पुलिस की कमान सौंपी गई थी .
शालिनी सिंह के पति अनिल शुक्ला ( ips anil shukla ) भी एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. बीते साल उनका तबादला मिजोरम किया गया था. अनिल शुक्ला ने जुलाई 2023 को मिजोरम के डीजीपी का पद संभाला था. वर्तमान में अनिल शुक्ला मिजोरम पुलिस के प्रमुख हैं .
वहीं एजीएमयूटी कैडर के 1995 बैच के अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ( ips devesh chandra srivastava) वापस दिल्ली लौट रहे हैं. देवेश वर्तमान में अंडमान निकोबार में पुलिस महानिदेशक के ओहदे पर हैं. दिल्ली पुलिस में तैनाती होने पर वह स्पेशल कमिश्नर होंगे. उनके स्थान पर दिल्ली पुलिस से स्थानांतरित किये जा रहे स्पेशल कमिश्नर हरगोबिंदर सिंह धालीवाल ( ips hargobinder singh dhaliwal ) को अंडमान निकोबार का पुलिस प्रमुख बनाया गया है. हरगोबिंदर सिंह धालीवाल एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.