आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक बनाए गए

93
आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी नलिन प्रभात को भारत के आतंकवाद विरोधी बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी – NSG) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है.

आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात ( ips nalin prabhat ) वर्तमान में केन्द्रीय  रिजर्व पुलिस बल में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) के अनुसार, प्रभात की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में 31 अगस्त, 2028 तक की अवधि के लिए नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है जोकि  उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख भी है.

वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी SSB) के महानिदेशक आईपीएस  दलजीत सिंह चौधरी एनएसजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.

ब्लैक कैट कमांडो के रूप में लोकप्रिय, एनएसजी आतंकवाद विरोधी और अपहरण विरोधी कार्रवाइयों  में विशेषज्ञ है. वीवीआईपी सुरक्षा में भी एनएसजी कमांडो को महारत हासिल है.