बाढ़ में जोखिम भरे आपरेशंस में भी लोगों को बचाने में जुटे हैं भारतीय वायु सैनिक

604
भारतीय वायुसेना
मध्य प्रदेश के ललितपुर में बाढ़ के उफनते पानी में फंसे लोगों को बचाने में जुटा भारतीय वायुसेना का हेलिकाप्टर.

भारत के राज्य केरल में भीषण बाढ़ के दौरान अपनी जान तक जोखिम में डालकर, पानी में फंसे लोगों को बचाने में हवाई मार्ग का सहारा ले रही भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) अब ऐसे ही आपरेशन मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के सीमावर्ती राज्यों में भी कर रही है. इतवार को ऐसे ही तीन बचाव आपरेशन किये गये जिनमें हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल करके, बाढ़ में बेहद कठिन हालात में फंसे लगभग 33 लोगों की जान बचाई.

भारतीय वायुसेना
मध्य प्रदेश के ललितपुर में बाढ़ के उफनते पानी में फंसे लोगों को बचाने में जुटा भारतीय वायुसेना का हेलिकाप्टर.

मध्य प्रदेश के ललितपुर में बाढ़ के उफनते पानी में फंसे लोगों के बारे में खबर मिलने पर ट्रांसपोर्ट हेलिकाप्टर Mi17 V5 भेजा गया और झांसी में फंसे लोगों को निकालने के लिए एडवान्स्ड लाइट हेलीकाप्टर (ALH) रवाना किया गया था. भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़ 6 लोगों को ललितपुर से और 8 लोगों को झांसी से सुरक्षित निकालकर दोनों टीमों ने आपरेशन सफल किये.

अरुणाचल प्रदेश के जम्पनी में सिआंग नदी के बाढ़ के पानी में घिरे और बिलकुल अलग थलग पड़े वीरान टापुओं से 6 बच्चों समेत 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.

भारतीय वायुसेना
अरुणाचल प्रदेश के जम्पनी में सिआंग नदी के बाढ़ के पानी में घिरे लोगों को बचाया वायुसेना ने.
भारतीय वायुसेना
अरुणाचल प्रदेश के जम्पनी में सिआंग नदी के बाढ़ के पानी में घिरे बच्चों को बचाने में जुटी वायुसेना.
भारतीय वायुसेना
अरुणाचल प्रदेश के जम्पनी में सिआंग नदी के बाढ़ के पानी में घिरे लोगों को बचाया वायुसेना ने.
भारतीय वायुसेना
अरुणाचल प्रदेश के जम्पनी में सिआंग नदी के बाढ़ के पानी में घिरे लोगों को बचाने में जुटी वायुसेना.