IAF चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोआ का स्वीडन दौरा

326
Symbolic Photo
एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोआ. (फाइल फोटो)

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोआ, जो हाल ही में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की समिति के अध्यक्ष भी बनाये गये हैं, आज यानि 3 जून से स्वीडन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. यह द्विपक्षीय सद्भावना यात्रा स्वीडन के वायु सेना प्रमुख के निमंत्रण पर हो रही है.

भारतीय वायुसेना प्रमुख बिरेंदर सिंह धनोआ का विभिन्न परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयों का दौरा करने के साथ-साथ स्वीडन की वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य लोगों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस यात्रा से रक्षा सहयोग को बल मिलेगा और दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच व्यापक संपर्क और सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा. इस यात्रा से रिश्तों में भी मजबूती आएगी और दोनों वायु सेनाओं के बीच रचनात्मक आदान-प्रदान संभव हो सकेगा.