वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आग काबू करने में सीआरपीएफ ने गजब काम किया

1145
सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन
माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग यानि त्रिकुटा पर्वत श्रृंखला में कटरा में जंगलों में लगी आग

माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग यानि त्रिकुटा पर्वत श्रृंखला में कटरा में जंगलों में कल लगी आग को काबू करने में यूँ तो कई सरकारी एजेंसियां लगी रहीं लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन ने स्थानीय पुलिस और श्राइन बोर्ड के साथ मिलकर जो काम किया, उसकी सब जम के तारीफ़ कर रहे हैं. इसके जवानों ने यात्रा को नियमित रखने और यात्रियों की भीड़ को संयमित रखा. साथ ही जो भी संसाधन मिले, उनका इस्तेमाल करके आग बुझाने में खुद भी खुद जुटे रहे.

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने इससे सम्बन्धित फोटोग्राफ जारी करते हुए कहा कि इस बल ने एक बार फिर साबित किया कि वह लोगों के बचाव और हिफाज़त के लिए सदा तैयार रहती है. आग बुझाने के काम में भारतीय वायुसेना के दो MI-17 हेलीकाप्टर और एक लाइट यूटिलिटी हेलिकाप्टर ने आग बुझाने में अहम रोल निभाया.

सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन
सीआरपीएफ का जवान आग बुझाने में जुटा
सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन
माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग यानि त्रिकुटा पर्वत श्रृंखला में कटरा में जंगलों में कल लगी आग को काबू करने में सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन ने भी अहम भूमिका निभाई.
सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन
सीआरपीएफ के जवान आग बुझाने में जुटे
सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन
पानी भरने के लिये जाता सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन का जवान और पीछे धुंआ देखा जा सकता है.