शहीद मेजर अमित सागर के परिवार का सम्मान, एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा

1193
मेजर अमित सागर
दिल्ली सरकार ने शहीद मेजर अमित सागर के परिवार को एक करोड़ रुपये की धनराशि का चेक सौंपा है.

दिल्ली सरकार ने शहीद मेजर अमित सागर के परिवार को एक करोड़ रुपये की धनराशि का चेक सौंपा है. मेजर अमित सागर का परिवार दिल्ली के हरि नगर क्षेत्र के नांगल राया में रहता है जहां एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने धनराशि का चेक परिवार को सौंपते हुए सम्मानित किया.

मेजर अमित सागर
मेजर अमित सागर को श्रद्धांजलि देते सेनाध्यक्ष बिपिन रावत. फाइल फोटो

शहीद मेजर की जान 25 जनवरी 2017 की सुबह कश्मीर में हिमस्खलन और बर्फीले तूफ़ान में गई थी. मेजर अमित गांदरबल के सोनमर्ग में हायर एल्टीटयूड वारफेयर स्कूल (HAWS) के उस कैम्प थे जो बर्फीले तूफ़ान की चपेट में आया था और इस पर कई टन बर्फ आ गिरी थी. मेजर अमित सागर भारतीय सेना की 115 इन्फेंटरी बटालियन में थे और वहां कम्पनी कमांडर थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस मौके पर ट्वीट करके कहा कि मेजर अमित सागर के सर्वोच्च बलिदान से हम हमेशा ऋणी रहेंगे और ये राशि तो उस ऋण को व्यक्त करने का छोटा सा तरीका है. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और क्षेत्र के विधायक जगदीप सिंह भी इस अवसर पर उनके साथ थे.