भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस-IPS) के अधिकारी सत्य नारायण प्रधान ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response force – एनडीआरएफ) के महानिदेशक का कार्यभार सम्भाल लिया है. झारखण्ड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री प्रधान अभी तक पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे. प्रधान ओडिशा के रहने वाले हैं.
वहीं सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक आईपीएस अधिकारी प्रभात सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक बनाया गया है. यहाँ उनका कार्यकाल 30 अप्रैल 2020 यानि उनकी सेवानिवृति के दिन तक होगा. प्रभात सिंह एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. प्रभात सिंह दिल्ली पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अलावा अन्य बलों और केन्द्रशासित क्षेत्रों में अहम पदों पर भी काम कर चुके हैं.