भारतीय सेना के मेजर जनरल अनिल पुरी ने 90 घंटे साइकिल चला इतिहास रचा

435
भारतीय सेना के मेजर जनरल अनिल पुरी

उम्र सिर्फ एक संख्या है और बुलंद इरादे , मेहनत और कौशल के दम बड़े से बड़ा नतीजा भी हासिल किया जा सकता है. इस बार ये बात साबित की है भारतीय सेना के मेजर जनरल अनिल पुरी ने जो फ्रांस में आयोजित सबसे पुराने और कठोरतम साइक्लिंग मुकाबला पूरा करने वाले, भारतीय सेना के पहले सेवारत मेजर जनरल रैंक के अधिकारी हैं.

पेरिस ब्रेस्ट पेरिस (पीबीपी) सर्किट के नाम से विख्यात इस साइक्लिंग मुकाबले के तहत 56 वर्षीय मेजर जनरल अनिल ने 90 घंटे 35 मिनट साइकिल चलाई. यानि साढ़े तीन दिन में उन्होंने नींद भी नहीं ली. इस मुकाबले के दौरान उन्होंने 1200 किलोमीटर का फासला तय किया. ये साइक्लिंग मुकाबला फ्रांस का सबसे पुराना मुकाबला है जो 1931 में शुरू हुआ था जिसे अब तक 31 ,125 साइक्लिस्ट पूरा कर सके हैं. मेजर जनरल अनिल पुरी ने मुकाबला 23 अगस्त को पूरा किया.

भारतीय सेना के मेजर जनरल अनिल