चंडीगढ़ पुलिस में 700 सिपाहियों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की तारीख बदली

222

चंडीगढ़ पुलिस में 700 सिपाहियों की भर्ती के लिए आवेदन  की ऑनलाइन प्रक्रिया की तारीख एक हफ्ता आगे सरका दी गई है . चंडीगढ़ पुलिस में सिपाही के तौर पर भर्ती होने के इच्छुक लोग अब 1 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की आख़री तारीख 22 जून 2023 होगी. ये जानकारी चंड़ीगढ़ पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेब साइट पर साझा की है .

इसमें कहा गया है कि चंडीगढ़ पुलिस में 700 एग्जीक्यूटिव सिपाहियों की भर्ती के लिए 20 मई 2023 को प्रकाशित विज्ञापन में दी गई जानकारी के तहत जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए तिथियों में कुछ बदलाव किया गया है . इसके पीछे कुछ प्रशासनिक कारण हैं . आवेदन की तारीखों के अलावा भर्ती प्रक्रिया में कोई और बदलाव नहीं किया गया है . चंडीगढ़ पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की पक्की तारीख नहीं घोषित की गई लेकिन उम्मीद है कि यह 23 जुलाई 2023 को आयोजित कराई जाएगी.

पुलिस ने आवेदकों से कहा है कि आवेदन के लिए आखिरी दिन तक का इंतज़ार न करें. इस बारे में नई  जानकारी के लिए चंड़ीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.chandigarhpolice.gov.in पर जाया जा सकता है .