चंडीगढ़ पुलिस में 6 डीएसपी के तबादले किये गए

336

पंजाब व हरियाणा की संयुक्त राजधानी और केन्द्रशासित क्षेत्र चंडीगढ़ में पुलिस विभाग में उपाधीक्षक DSP स्तर पर 6 अधिकारियों के तबादले के शनिवार को आदेश जारी किये गए हैं. ताज़ा स्थानातरण आदेशों के तहत दानिप्स अधिकारी डीएसपी रजनीश से क्राइम व मुख्यालय का चार्ज ले लिया गया है . अब वे डीएसपी मुख्यालय ही होंगे. चंडीगढ़ आने पर दानिप्स अधिकारी पी अभिनन्दन को नार्थ ईस्ट सब डिवीज़न का डीएसपी बनाया गया है .

नार्थ ईस्ट सब डिवीज़न से हटाए गए डीएसपी उदय पाल सिंह को डीएसपी क्राइम तैनात किया गया है. दानिप्स अधिकारी विकास शेओकंद को को साउथ सब डिवीज़न के एसडीपीओ पड़ से हटा दिया गया है. वे अब जिला क्राइम सेल यानि डीसीसी के डीएसपी बनाए गए हैं. उनके स्थान पर दलबीर सिंह को साउथ सब डिवीज़न का एसडीपीओ लगाया गया है.

दलबीर सिंह अभी तक जिला पुलिस लाइन्स में डीएसपी थे. अब तक ज़िला क्राइम सेल में रहे देवेन्द्र शर्मा को लाइन्स और कम्युनिटी पुलिसिंग का डीएसपी तैनात किया गया है .