आईपीएस अधिकारी प्रणब नंदा की याद में 24 नवम्बर को दिल्ली में सभा

368
आईपीएस प्रणब नंदा (File Photo)

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और गोवा के पुलिस महानिदेशक रहे प्रणब नंदा की स्मृति में रविवार (24 नवम्बर) को सभा का आयोजन होगा. नंदा परिवार की तरफ से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ स्मृति सभा दोपहर बाद 4 बजे दिल्ली के लोदी रोड स्थित चिन्मय मिशन के सभागार में की जाएगी. आईपीएस प्रणब नंदा का शुक्रवार को दिल्ली में ह्रदयाघात से निधन हुआ था. वो उसी शाम गोवा से दिल्ली में अपने परिवार के पास आये थे.

प्रणब के शोकाकुल परवार में उनकी पत्नी सुन्दरी, पुत्र प्रत्युष और पुत्री प्रकृति हैं. सुंदरी नंदा भी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में दिल्ली पुलिस में बतौर स्पेशल कमिश्नर तैनात हैं.

24 जनवरी 1962 को जन्मे प्रणब का देहावसान 15 नवम्बर को हुआ और तब तक वो गोवा पुलिस की कमान संभाल रहे थे जो उन्हें फरवरी महीने में ही मिली थी. श्री नंदा एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के अधिकारी थे. दिल्ली पुलिस में अलग अलग ओहदों पर रहे प्रणब केन्द्रीय गृह मंत्रालय, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में भी तैनात रहे.

आईपीएस प्रणब नंदा को आखिरी सलाम !