फेस मास्क भी बना वर्दी का हिस्सा, पहचानें कौन है ये पुलिस के सबसे बड़े अफसर

912
केरल पुलिस के महानिदेशक लोकनाथ बेहरा.

वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19 -COVID 19) के संक्रमण से रोकथाम के एहतियाती उपाय के तौर पर चेहरे पर मास्क लगाना मजबूरी बनने के साथ साथ अब इंसानी ज़रूरत का हिस्सा भी बन गया है. ख़ासतौर से उनके लिये जिन्हें काम के लिए या किसी भी कारण से घर के बाहर भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाना होता है. इतना ही नहीं रंग बिरंगे और डिजायन वाले फेस मास्क अब फैशन, स्टाइल स्टेटमेंट के साथ साथ बाज़ारवाद के ज़माने की सबसे बड़ी ज़रूरत यानि ब्रेंडिंग का भी सबसे अहम हिस्सा बनने वाला है. ये सब तो दिखाई भी दे रहा है लेकिन अब ये पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों की वर्दी का भी हिस्सा बन गया है और वह भी उनकी रैंक की पहचान के साथ.

तीन स्टार वाली कार का मतलब है किसी राज्य के पुलिस महानिदेशक की सरकारी कार.

फेस मास्क पर रैंक का प्रदर्शन अगर पुलिस बल के सबसे ऊँचे ओहदे का अफसर करेगा तो ज़ाहिर सी बात है कि इस परम्परा को आखिरी पायदान पर मौजूद मातहत का पालन करना स्वाभाविक है. फेस मास्क वाली ये तस्वीर किसी और की नहीं केरल पुलिस के चीफ यानि पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा की है. मास्क के कपड़े के गहरे नीले रंग और उस पर गोल्डन रंग से बने तीन सितारे स्पष्ट करने के लिए काफी हैं कि इसका ताल्लुक पुलिस से तो है ही डीजीपी के थ्री स्टार रैंक (Three Star) से भी है. कपडे की तीन परतों वाले इस फेस मास्क के बारे में एक खास बात और भी है. वो है इसका रंग डीजीपी लोकनाथ बेहरा की बैरे (टोपी) के रंग का होना.

केरल के डीजीपी आईपीएस अधिकारी लोकनाथ बेहरा (Loknath Behera) के लगाये, वर्दी से मिलते जुलते फेस मास्क से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकि रैंक्स के अधिकारी भी जो फेस मास्क लगायेंगे वो भी उनकी वर्दी, ख़ास तौर से टोपी, से मिलता जुलता होगा. मसलन खाकी या दो रंग का. मास्क से चेहरा छिपा होने और वर्दी न पहने होने की सूरत में भी इस तरह के का मास्क अधिकारी के रैंक से तो परिचय करा ही सकता है.