सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा

1280
सशस्त्र सीमा बल
सशस्त्र सीमा बल ने गया जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर हथियारों की खेप बरामद की. Photo Source/ SSB

नई दिल्ली. बिहार के गया जिले में नक्सलवाद से निपटने के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 29 वीं बटालियन ने दिनांक 09.06.2018 को ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर बिहार पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो देसी कट्टा (देसी पिस्तौल) बनाने का अवैध कार्य कर रहे थे.

देसी पिस्तौल बनाने का यह कारखानागांव-कंचनपुर, जिला-गया (बिहार) के एक घर में चलाया जा रहा था. तदनुसार, एसएसबी की कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) – कोंच ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर गांव कंचनपुर में नरेश यादव के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान देसी पिस्तौल का जखीरा बरामद किया, जिसमें 21 पिस्तौल बैरल, 21 निर्माणाधीन देसी पिस्तौल और 01 अर्धनिर्मित देसी रिवाल्वर के साथ-साथ इन हथियारोंको बनाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले अन्य उपकरण भी शामिल हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम नरेश यादव, गांव कंचनपुर जिला: गया (बिहार) और बिगान मिस्त्री, गांव-विष्णुगंज, जिला: जहानाबाद (बिहार) है.

दोनों गिरफ्तार किए गए व्यक्ति और जब्त किए गए उपकरण व पिस्तौल पुलिस स्टेशन- आंती, गया (बिहार) को सौंप दिया गया.

सशस्त्र सीमा बल ने नक्सलियों से इस तरह बचा ली एक किशोर की जिंदगी