मुम्बई पुलिस के हेड कांस्टेबल की बेटी शिवानी विचारे बनीं IAF में फ्लाइंग आफिसर

1382
शिवानी विचारे
भारतीय वायुसेना में शामिल होने पर शिवानी विचारे को बधाई देते मुंबई के पुलिस कमिश्नर. साथ में हवलदार विनोद विचारे. Photo Source/ CPMumbaiPolice

मुंबई की शिवानी विचारे को भारतीय वायुसेना (Indian Airforce-IAF) में शामिल होने पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर डी. डी. पडसाल्गिकर ने बधाई दी है. साथ ही उनकी लगन और मेहनत की तारीफ़ करते हुए कामना की कि वे एयरफोर्स के करियर में नई ऊंचाइयां छुएं. शिवानी ने अपने पिता विनोद विचारे के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात की थी. विनोद विचारे मुंबई पुलिस में हवलदार (Head Constable) हैं.

मुंबई के पुलिस कमिश्नर डी डी पडसाल्गिकर ने इस मुलाक़ात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया है और इस उपलब्धि के लिए शिवानी और विनोद विचारे को बधाई देते हुए कहा है कि मुम्बई पुलिस को इन पर गर्व है. शिवानी विचारे भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग आफिसर (एडमिन) हैं.

शिवानी विचारे
शिवानी विचारे को गिफ्ट देते मुंबई के पुलिस कमिश्नर. Photo Source/ CPMumbaiPolice
शिवानी विचारे
हवलदार विनोद विचारे को बधाई देते पुलिस कमिश्नर. Photo Source/ CPMumbaiPolice
शिवानी विचारे
पुलिस कमिश्नर डी. डी. पडसाल्गिकर के साथ हवलदार विनोद विचारे और उनकी बेटी शिवानी. Photo Source/ CPMumbaiPolice