सिक्किम में लेफ्टिनेंट कर्नल और जवान ने बर्फीले तूफ़ान में जान गंवाई

142
वीरगति को प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल रोबर्ट टीए, सैपर सपला षन्मुख राव

भारत चीन सीमा पर उत्तरी सिक्किम में गश्त पर निकली भारतीय सेना की टुकड़ी बर्फीले तूफ़ान की चपेट में आ गई. बर्फ में दबने के इस हादसे में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक सैपर की जान चली गई. ये 18 जवानों की टुकड़ी लुंगनक में बृहस्पतिवार को इस तूफ़ान में फंसी थी. गश्त के साथ बर्फ हटाना भी इसके काम में शामिल था.

भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि बचाव दल के फ़ौरन किये गये प्रयासों के बाद भी लेफ्टिनेंट कर्नल रोबर्ट टीए और सैपर सपला षन्मुख राव को बचाया नहीं जा सका. ये टुकड़ी खिसक कर आई बर्फ में फंस गई थी हालांकि टुकड़ी के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं. थल सेना की पूर्वी कमांड के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान समेत तमाम अधिकारियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने इस हादसे पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए, कर्तव्य पर कुर्बान हुए दोनों योद्धाओं को सलाम किया है. दोनों के परिवारों को संकट की इस घड़ी में सांत्वना दी है.

अप्रैल में भी बेहद ऊंचाई वाले सिक्किम में बर्फ हटाने के काम के दौरान फंसे लांस नायक संजीवा रेड्डी के प्राण चले गये थे.