दिल्ली में 27 सितम्बर को NCC की ‘स्वच्छ भारत हरित भारत’ रैली

725
स्वच्छता पखवारा के तहत जागरूकता फैलाने के लिए एनसीसी कैडेट साइकिल रैली निकाल रहे हैं. (यह चित्र 23 सितंबर का इटानगर का है.)

स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के अलग अलग प्रांत से चले नेशनल कैडेट कोर (NCC एनसीसी) के कैडेट्स और साइकिल सवार दल राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे और 27 सितम्बर को यहाँ इण्डिया गेट पर यात्रा सम्पन्न करेंगे. स्वच्छता का संदेश और उसके प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से की जा रही साइकिल सवार कैडेट्स की रैली को यहाँ केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करेंगे.

रक्षा मंत्रालय से जारी प्रेस बयान के मुताबिक यह रैली भारत के चार विभिन्न हिस्सोंं, दक्षिण में तिरुअनंतपुरम और पुद्दुचेरी, पूर्वोत्तर में गुवाहाटी, उत्तर में जम्मू तथा पश्चिम में पणजी से शुरू होकर 27 सितम्बर को नई दिल्ली के इंडिया गेट में ‘स्वच्छ भारत हरित भारत’ के संदेश के साथ संपन्न होगी. रैली में एनसीसी के 1800 कैडेट और 725 साइकिल सवार के अलावा कई गण्यमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के जन्मदिवस के मौके पर पांच साल पहले यानि 2 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली के राजपथ से ही ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की थी. इस अभियान का लक्ष्य 2 अक्टूबर 2019 तक ‘स्वच्छ भारत’ के विजन को पूरा करना है.