भारत और रूस के बीच नौसेना उप प्रमुख स्तर की बैठक

305
भारतीय नौसेना और रूसी संघ की नौसेना के ऑफिसर

भारतीय नौसेना और रूसी संघ की नौसेना के बीच हुई चौथी बैठक में ‘इन्द्र’ युद्ध अभ्यास, प्रशिक्षण, उत्कृष्ट व्यवहारों को साझा करने, चिकित्सकीय और साजो-सामान की आपूर्ति में सहयोग तथा उच्च स्तरीय आदान-प्रदान पर चर्चा की गई.

हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुई इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारतीय नौसेना के सहायक प्रमुख (विदेशी सहयोग और आसूचना) रियर एडमिरल अतुल आनंद और रूसी संघ की नौसेना के सहायक प्रमुख (सिग्नल्स) रियर एडमिरल व्लादीमीर आई. जेम्सकोव ने की.

रूसी नौसेना के शिष्टमंडल ने नौसेना उप-प्रमुख वाइस एडमिरल एमएस पवार से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. रूसी नौसेना के शिष्टमंडल ने दो दिन की गोवा की यात्रा भी की और वहां संचालन तथा प्रशिक्षण इकाइयों का अवलोकन करने के साथ गोवा नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर से मुलाकात भी की.

भारतीय नौसेना और रूसी संघ की नौसेना के ऑफिसर