अरुणाचल प्रदेश में सेना का ट्रक खाई में गिरा : 3 सैनिकों की जान गई , कई घायल

19
सड़क हादसे में प्राण गंवाने वाले सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि

अरुणाचल प्रदेश  में भारतीय सेना (indian army) के वाहनों के काफिले में जा रहा एक ट्रक  सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में , ट्रक सवार सैनिकों में से तीन की जान चली गई और कई घायल भी हो गए . यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में मंगलवार की सुबह हुआ. जिन सैन्यकर्मियों की इस दुर्घटना में जान गई उनके नाम है –  हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष कुमार.

दुर्घटना मंगलवार सुबह 6 बजे तापी गांव के पास ट्रांस-अरुणाचल राजमार्ग पर हुई. एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह ट्रक सेना के उस  काफिले का हिस्सा था जो  दापोरिजो से लेपराडा जिले के बसर की ओर जा रहा था.  स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए  घायलों को बचाने में मदद की.  उन्होंने मृतकों सैनिकों के शरीरों  को निकालने में भी मदद की.

थल  सेना की पूर्वी कमान ( eastern command ) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी और सभी रैंक के अधिकारी बहादुर हवलदार नखत सिंह, एनके मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पूरा करते समय  सर्वोच्च बलिदान दिया.  भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है,”अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ( cm pema khandu) ने भी सैन्यकर्मियों की मृत्यु  पर शोक व्यक्त किया. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं ऊपरी सुबनसिरी जिले में तापी के पास एक दुखद दुर्घटना में सैन्यकर्मियों – हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष कुमार – की जान जाने से बहुत दुखी हूँ. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को सर्वोच्च सम्मान के साथ याद किया जाएगा.” उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की, और कहा, “मैं भगवान बुद्ध से बहादुर आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ओम मणि पद्मे हुम.”