पंजाब पुलिस में कई तबादले किये गये, IG , AIG, SSP बदले

1331
पंजाब
जलंधर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस अधिकारी प्रवीन कुमार सिन्हा को महानिरीक्षक (अपराध) बनाया गया है. फोटो : यूट्यूब

भारत के पंजाब राज्य में आज कुछ और पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गये. जलंधर के पुलिस कमिश्नर के ओहदे से आईपीएस अधिकारी प्रवीन कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है. उन्हें महानिरीक्षक (अपराध) बनाया गया है. फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आईपीएस गुलनीत सिंह खुराना को मोगा का एसएसपी बनाया गया है. वहीं अमृतसर में तैनात 5 वीं इंडियन रिज़र्व बटालियन (IRB) के कमान्डेंट पाटिल केतन बलीराम को फाजिल्का का एसएसपी तैनात किया गया है.

पंजाब
आईपीएस गुलनीत सिंह खुराना को मोगा का एसएसपी बनाया गया है. फोटो: फेसबुक

पटियाला रेंज के महानिरीक्षक (आईजी – IG) अमरदीप सिंह राय को मौजूदा ओहदे के साथ विजिलेंस ब्यूरो के आईजी के काम की भी ज़िम्मेदारी दी गई है. समुदाय पुलिस व्यवस्था (Community Policing) आईजी वी नीरजा को रोपड़ रेंज के आईजी के काम की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है. पंजाब शस्त्र पुलिस (PAP) की 36 बटालियन के कमांडेंट अखिल चौधरी को समुदाय पुलिस व्यवस्था (Community Policing) के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

आंतरिक सतर्कता ब्यूरो (Internal Vigilence Bureau) के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) को विशेष सुरक्षा इकाई (स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट – Special Protection Unit) का पुलिस अधीक्षक (SP) तैनात किया गया है.