समर्पित रक्षा संचार नेटवर्क के लिए अतिरिक्त 11300 करोड़ रुपये मंजूर

920
रक्षा संचार नेटवर्क
रक्षा बलों के लिए समर्पित रक्षा संचार नेटवर्क (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा बलों के लिए समर्पित रक्षा संचार नेटवर्क की स्थापना के लिए बजट में 11,330 करोड़ रुपये की वृद्धि को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी है. केंद्रीय संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह रक्षा बलों के लिए ऑप्टिकल फाइबर बेस कम्यूनिकेशन नेटवर्क बनाने के लिए अवसंरचना पर मंत्रिमंडलीय समिति ने साल 2012 में ही 13,334 करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी. यह मंजूरी इसके अतिरिक्त दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की संसदीय समिति की बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि रक्षा सेवाओं के लिए वैकल्पिक संचार नेटवर्क की स्थापना का काम 24 महीनों में पूरा हो जाएगा, जबकि रक्षा विभाग द्वारा स्पेक्ट्रम को नागरिकों के इस्तेमाल के लिए जारी कर दिया जाएगा.

इस परियोजना का क्रियान्वयन सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) द्वारा किया जा रहा है, जो रक्षा बलों के रखे गए स्पेक्ट्रम को जारी करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर आधारित कम्यूनिकेशन नेटवर्क बनाएगी.