भारत के डिप्टी एनएसए एससीओ सुरक्षा बैठक में भाग लेंगे

467
शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन
भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजेंद्र खन्ना (फाइल फोटो)

बीजिंग. भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजेंद्र खन्ना अगले सप्ताह बीजिंग में होने वाले शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन (एससीओ) की सुरक्षा बैठक में भाग लेंगे. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि संभवत: वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूस के सोच्चि जा सकते हैं.

एससीओ बैठक में सदस्य देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी भाग लेंगे. इसका आयोजन 21-22 मई को किया जाएगा. इसमें सदस्य देशों के बीच सुरक्षा सहयोग में सुधार पर चर्चा होगी.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि चीन के लोक सुरक्षा मंत्री और राज्य काउंसलर झाओ केजी के निमंत्रण पर एससीओ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवों की 13वीं बैठक बीजिंग में आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा, “बैठक के दौरान भागीदार सदस्य सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे और सुरक्षा सहयोग की प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे.” बीते साल भारत व पाकिस्तान को चीन की अगुवाई वाले एससीओ में शामिल किया गया. मुख्य एससीओ शिखर सम्मेलन चीन के शहर किंगदाओ में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भाग लेंगे.