सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आवेदन ऐसे होगा

1360
आपदा प्रबंधन
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किये गये बेहतरीन काम के लिए ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ के संबंध में नामांकन आमंत्रित किए हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर 23 जनवरी, 2019 को विजेताओं के नाम का ऐलान किया जायेगा. सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिये नामांकन की आखिरी तारीख 7 जनवरी, 2019 है. आवेदन के लिए dmawards.ndma.gov.in पर जानकारी उपलब्ध है.

आपदा प्रबंधन से जुड़े इस तरह के पुरस्कार के बारे में 21 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले गुमनाम नायकों का सम्मान किए जाने की ज़रूरत है. इसी ऐलान की पृष्ठभूमि में भारत सरकार ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं.

एक सरकारी प्रेस बयान के मुताबिक़ इन पुरस्कारों की श्रंखला के तहत तीन तरह के पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें संस्थान और व्यक्ति शामिल हैं. संस्थान को 51 लाख रुपये नकद और प्रमाणपत्र दिया जाएगा. वहीं इसी तरह वैयक्तिक विजेता को 5 लाख रुपये और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

8 COMMENTS

  1. Hi there just wanted to give you a quick heads up. The words in your article seem
    to be running off the screen in Ie. I’m not sure if this is a formatting issue
    or something to do with web browser compatibility but I figured
    I’d post to let you know. The layout look great though!
    Hope you get the problem solved soon. Many thanks

  2. I am not sure where you are getting your information, but great topic.
    I needs to spend some time learning more or understanding more.
    Thanks for wonderful info I was looking for this info for my mission.

Comments are closed.