
राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने को दिल्ली पुलिस के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन की ट्रॉफी ( best police station trophy ) मिली है. इसके अलावा ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना दूसरे नंबर पर और और रूप नगर थाना तीसरे नंबर पर रहा . उनको क्रमश: प्रथम और द्वितीय रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गई
दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस ( delhi police raising day ) समारोह के अवसर पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने थानों के प्रभारियों को ट्रॉफियां प्रदान की.
श्री राय ने 51 पुलिस कर्मियों को वीरता, विशिष्ट सेवा, सराहनीय सेवा के लिए पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक भी प्रदान किये.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पुलिस परिवार कल्याण सोसायटी ( PFWS) के स्टॉल का भी दौरा किया, जिसमें पुलिस परिवारों द्वारा किए गए कुशल कार्यों और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया था.
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की पत्नी और पीएफडब्ल्यूएस की अध्यक्ष ऋतू अरोड़ा ने उन्हें पीएफडब्ल्यूएस द्वारा “स्मिता” (SMITA ) नाम से शुरू की गई पहल के बारे में जानकारी दी, जिसका उद्देश्य दिल्ली पुलिस परिवारों के विकलांग बच्चों को सहायता प्रदान करना है. उन बच्चों को फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक थेरेपी और स्पीच थेरेपी दी जाती है .