आईपीएस अनायत अली चौधरी एआईजी बने , जम्मू-कश्मीर पुलिस में फेरबदल, 16 अफसरों की नई पोस्टिंग

30
आईपीएस अनायत अली चौधरी
 अपनी ईमानदारी, समर्पण और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाने वाले आईपीएस अनायत अली चौधरी ( ips anayat ali choudhary ) को जम्मू कश्मीर पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिरीक्षक (खरीद) के रूप में तैनात किया गया है. 2017 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी अनायत अली चौधरी जम्मू कश्मीर के उन 16 पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें सोमवार को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अनायत अली चौधरी को एआईजी (प्रोक्योरमेंट) पीएचक्यू के रूप में तैनात किया गया है। अनायत अली को 2022 में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से तब सम्मानित किया गया था जब वह जिला कारगिल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे।

इसी प्रकार, केंद्र शासित प्रदेश लदाख  से जम्मू कश्मीर वापसी पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे चौधरी इफ्तिखार अहमद को  पुलवामा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( addl. sp pulwama) के रूप में तैनात किया गया है.  ज़फर इकबाल नवाज को लंबित रिक्ति के विरुद्ध हंदवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( asp handwara )  के रूप में तैनात किया गया है.

सुनील कुमार केसर को पुलिस अधीक्षक पीसी डोडा नियुक्त किया गया है, जबकि इफ्तखार अहमद को मास्टर पॉप्सी  ( master popsy ) की जगह रियासी में अतिरिक्त एसपी नियुक्त किया गया है। पॉप्सी को उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध 7वीं इंडिया रिजर्व बटालियन के डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है.

राशिद यूनिस ( rashid younis ) को उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध अवंतीपोरा के अतिरिक्त अधीक्षक  ( asp awantipora ) के रूप में तैनात किया गया है। आदेश के अनुसार अन्य पुलिस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना इस प्रकार है:

फ़िरोज़ अहमद कादरी, डिप्टी सीओ आईआर-5वीं बटालियन – एसपी पीटीडब्ल्यूएस कश्मीर, शौकत अहमद डार, कमांडेंट आईआर-4थ बटालियन को उक्त पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर रहे हैं।

प्रदीप कुमार, डिप्टी सीओ आईआर द्वितीय बटालियन – एडिशनल एसपी एसआईए। पृथीपाल सिंह – डिप्टी सीओ आईआर-7वीं बटालियन,  बशीर अहमद डिप्टी सीओ आईआर-21 बटालियन.,

पीरजादा ऐजाज अहमद को डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर आईआर-4वीं बटालियन, औमेर इकबाल-डिप्टी सीओ आईआर-22एम बटालियन, सुश्री शिवाली कोटवाल-डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर आईआर-14 बटालियन, वजाहत हुसैन-डिप्टी सीओ आईआर-5वीं बटालियन और मोहम्मद शफीक-डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर आईआर-2 बटालियन तैनात किया गया है .