पंजाब पुलिस में 3 डीएसपी बदले, तेजबीर बने सुल्तानपुर लोधी के DSP

972
पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस में तबादले

पंजाब पुलिस में डिप्टी एसपी (DSP-उपाधीक्षक) रैंक के जिन तीन अधिकारियों के तबादले किये गये हैं उनमें से वरयाम सिंह की जगह तेजबीर सिंह को सुल्तानपुर लोधी का DSP तैनात किया गया है. वह अभी तक अमृतसर में बतौर एसीपी (जांच) काम कर रहे थे.

तेजबीर सिंह की जगह पलविंदर सिंह को अमृतसर में DSP (Investigation) तैनात किया गया है. पलविंदर अब तक अभी तक पंजाब विजिलेंस ब्यूरो में DSP के ओहदे पर तैनात थे. वहीं उनकी जगह वरयाम सिंह को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो स्थानांतरित किया गया है.