मेजर जनरल अन्नाकुट्टी बाबू बनीं सैन्य नर्सिंग सेवा की अतिरिक्त महानिदेशक

722
Major Gen AnnakuttyBabu
मेजर जनरल अन्नाकुट्टी बाबू (फाइल फोटो)

मेजर जनरल अन्नाकुट्टी बाबू ने आज दिल्ली में सैन्य नर्सिंग सेवा (MNS ) की अतिरिक्त महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया. उनसे पहले इस ओहदे पर मेजर जनरल एलिजाबेथ जान थीं, जो सोमवार को रिटायर हुईं. मेजर जनरल अन्नाकुट्टी इससे पहले दिल्ली में आर्मी अस्पताल, रिसर्च एंड रेफरल में प्रिंसिपल मेट्रन थीं जो कि भारतीय सेनाओं का सबसे बड़ा अस्पताल है.

केरल के एरनाकुलम जिले के कोथाट्टूकुलम से ताल्लुक रखने वाली अन्नाकुट्टी एक किसान परिवार में पैदा हुयीं और दूसरों की देखभाल व मेहनत करने के गुण उन्हें माता पिता से विरासत में मिले. मरीजों की देखभाल में उच्च श्रेणी का कौशल्य, विशेषज्ञता, सकारात्मक नेतृत्व और नजरिया उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया.