सबसे लम्बे समय तक डिफेंस प्रवक्ता रहे सितांशु रंजन कार PIB के DG बने

511
DG, PIB
सितांशु रंजन कार

नई दिल्ली. भारतीय सूचना सेवा (IIS) के 1983 बैच के सीनियर आफिसर सितांशु रंजन कार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पत्र सूचना कार्यालय (PIB) का महानिदेशक नियुक्त किया है. उन्होंने फ्रांक नोरोन्हा (30 अप्रैल को रिटायर) से कार्यभार सम्भाला. इसके साथ ही सितांशु भारत सरकार के 27वें प्रधान प्रवक्ता भी होंगे. सितांशु कार को एक गौरव और प्राप्त है. वह सबसे लम्बे समय तक, एक दशक से ज्यादा, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भी रहे.

सितांशु अभी तक आकाशवाणी में समाचार सेवा प्रभाग के महानिदेशक पद पर कार्यरत थे. अपने करीब 35 साल के करियर में उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया यूनिट में प्रमुख पदों पर काम किया है. उन्होंने 2003 में PIB ज्वाइन किया था.

सितांशु ने भुवनेश्वर के बीजेबी कालेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उत्कल यूनिवर्सिटी में पालिटिकल साइंस (आनर्स) में उन्होंने फर्स्ट रैंक हासिल की थी. उन्होंने चीनी और जापानी में एमफिल दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है.