
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के हितार्थ पुनरीक्षित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस सैलरी पैकेज ( central armed police salary package) लागू करने से सम्बन्धित समझौता पत्र पर आज भारतीय स्टेट बैंक और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अधिकारियों ने दस्तखत किए . नई दिल्ली में इस आयोजन के समय केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ crpf ) के महानिदेशक जी पी सिंह भी मौजूद थे.
सीआरपीएफ की तरफ से 31 जनवरी 2025 को सोशल मोडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (x ) पर डाली गई एक पोस्ट में बताया गया है इस पैकेज का मकसद केन्द्रीय सशस्त्र बलों के कार्मिकों एवम पूर्व कार्मिकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है .
सीएपीएसपी (capsp) के तहत मिलने वाले लाभ में , कार्यरत किसी भी कार्मिक के किसी तरह के दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को एक करोड़ रूपये की बीमा राशि दी जाएगी. पूर्व कर्मियों के मामले में यह राशि ५० लाख रुपये है. इसके अलावा कार्यरत कार्मिक को 65 साल की उम्र तक 10 लाख रुपये राशि का बीमा कवर मिलेगा.