वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे भारतीय नौसेना के नये उप प्रमुख बने

528
भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना के नये उप प्रमुख वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे

वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे अब भारतीय नौसेना के नये उप प्रमुख (Vice Chief ) नियुक्त किये गये हैं. अभी तक एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय में तैनात रहे वाइस एडमिरल ने शनिवार को वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार से भारतीय नौसेना के उप प्रमुख का कार्यभार लिया. वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार भारतीय नौसेना में 39 साल की सेवा के बाद कल रिटायर हुए हैं.

भारतीय नौसेना
वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे ने वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार से कार्यभार लिया.

वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे ने 1 जनवरी 1984 को नौसेना में कमीशन हासिल किया था. वह दिशाओं और नेविगेशन के विशेषज्ञ माने जाते हैं. सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण माने जाने वाले विभिन्न मोर्चों पर युद्धपोत पर तैनाती का उनको व्यापक अनुभव है. वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे मिसाइल से लैस आईएनएस ब्रह्मपुत्र, राहत कार्यों में इस्तेमाल किये जाने वाली पनडुब्बी आईएनएस निरीक्षक और माइनस्वीपर आईएनएस अलप्पी को भी कमांड कर चुके हैं.

भारतीय नौसेना
वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार (बाएं) भारतीय नौसेना में 39 साल की सेवा के बाद रिटायर हुए.

वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे खडकवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी, अमेरिका स्थित यूएस वॉर कॉलेज (US Naval War College ,Rhode Island) और मुंबई के नेवल वार कॉलेज के छात्र रहे हैं.