दिल्ली पुलिस में एक साथ 30 इंस्पेक्टर के तबादले By Rakshak Team - April 19, 2018 930 दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Photo/You Tube) दिल्ली पुलिस में एक साथ 30 इंस्पेक्टर के तबादले किये गये हैं. 18 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक़ ये बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे. कौन कहाँ भेजा गया? जानने के लिये लिस्ट में ब्योरा देख सकते हैं.