यूपी में कई आईपीएस के ट्रांसफर : जे रविन्द्र गौड़ गाज़ियाबाद के और दीपक कुमार आगरा के नए पुलिस कमिश्नर

21
यूपी में कई आईपीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादलों के बाद मंगलवार देर रात  भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी हो गई . इसके मुताबिक़ 11 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण ( ips officers transferred) किया गया. गाजियाबाद के चर्चित पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा का नाम भी इस फेहरिस्त में है . कई जिलों में पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं .

भारतीय पुलिस सेवा के 2003 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अजय मिश्रा को गाज़ियाबाद के कमिश्नर के पद से हटाकर प्रयागराज रेंज का पुलिस महानिरीक्षक (आईजी ) नियुक्त किया गया है.  गाज़ियाबाद में नवंबर 2022 में आयुक्त प्रणाली ( commissioner system ) लागू होने पर यहां कमिश्नर के तौर पर नियुक्त होने वाले अजय मिश्रा पहले आईपीएस हैं . उनके स्थान पर  आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाज़ियाबाद का पुलिस कमिश्नर  तैनात किया गया है जोकि 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं . वहीं आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया. यूं आईपीएस दीपक कुमार अभी तक आगरा रेंज के आईजी थे. किसी अधिकारी का कहां तबादला हुआ ? इसकी पूरी जानकारी इस लिस्ट में है .

यूपी में स्थानांतरित आईपीएस अधिकारियों की फेहरिस्त .
एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस नीलाब्जा चौधरी को आतंकवाद निरोधक दस्ते ( एटीएस ) के अपर पुलिस महानिदेशक पद से हटाकर सीआईडी का एडीजे नियुक्त किया गया है . श्री चौधरी 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं .

चार जिलों के एसपी (sp ) और एसएसपी (ssp ) बदले :  
कल के तबादलों में जिन 4  जिलों में कप्तान के पदों पर तैनात पुलिस अधीक्षक ( superintendent of police ) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( senior superintendent of police) स्तर के पुलिस  अधिकारियों  के तबादले किए गए हैं वो जिले हैं बाराबंकी , बुलंदशहर , मथुरा और बागपत .

बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को  बुलंदशहर में एसएसपी  बनाया गया है जबकि बुलंदशहर के एसएसपी के पद से  श्लोक कुमार को हटाकर  मथुरा का एसएसपी (SSP Mathura) नियुक्त किया  गया है. यह दोनों ही 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं .

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के  बागपत जिले में  अब , 2018 बैच के आईपीएस , सूरज कुमार राय को कप्तान बनाया गया है . अभी तक उनकी तैनाती मेरठ में पीएसी की 6 वीं बटालियन के सेना नायक ( commandant ) के पद पर थी . अब तक बागपत में एसपी रहे , 2017 बैच के आईपीएस , अर्पित विजयवर्गीय को  बाराबंकी का एसपी बनाया गया है.