तलवारनुमा धारदार अपनी मूंछों की वजह से दूर से ही अधिकारियों की भीड़ के बीच भी आसानी से पहचान लिए जाने वाले रिटायर्ड IPS अधिकारी ई. एन. राममोहन अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह 77 वर्ष के थे. दिल्ली के एक अस्पताल में आज सुबह उन्होंने अंतिम साँस ली. दोपहर 2 बजे लोदी रोड शवदाह गृह पर उनको अंतिम विदाई दी गई.
With profound grief, we bid adieu to one of the legendary IPS officers of our times, former DGP of @BSF_India Sri EN Rammohan. He made sterling contributions to policing; vigorously advocated for professional handling of Insurgency, & leaving politics out of it. Salutes. RIP Sir! pic.twitter.com/KtpcyQ9xxI
— IPS Association (@IPS_Association) April 8, 2018
श्री मोहन असम काडर के 1965 बैच के अफसर थे और ITBP, CBI, CRPF, @NSG जैसे संगठनो में तो रहे ही, वह बीएसएफ (BSF) के महानिदेशक के रूप में 18 साल पहले यानि सन 2000 में रिटायर हुए. सुरक्षा और आतंकवाद मामलों के एक्सपर्ट ई. एन. राममोहन लेखन तो करते ही थे अक्सर टीवी चैनल्स भी उनको चर्चा के लिए खासतौर से आमंत्रित करते थे. दमदार आवाज़ और साफगोई उनकी अलग पहचान थी. वे मणिपुर के राज्यपाल के सलाहकार भी रहे. साफ़ सुथरी छवि वाले इस सच्चे सिपाही को सलाम.
#Indian Police Service Association