15 आईपीएस समेत 66 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती

648
त्रिपुरा पुलिस
त्रिपुरा पुलिस (फोटो-इंस्टाग्राम)

अगरतला. त्रिपुरा में लगभग एक महीने पहले सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को 66 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती का आदेश जारी किया. इनमें 15 आईपीएस अधिकारी (IPS) भी शामिल हैं. गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आठ में से छह जिला पुलिस प्रमुख और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स बटालियन के 12 में से सात कमांडेंट को स्थानांतरित कर दिया गया है.

आईपीएस अधिकारी अजीत प्रताप सिंह पश्चिम त्रिपुरा के नए पुलिस प्रमुख होंगे जबकि अलुवा रमेश रेड्डी को गोमती जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है. जल सिंह मीणा दक्षिण त्रिपुरा जिले के नए पुलिस अधीक्षक बने जबकि सुदीप्ता दास को ढलाई जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है.

कुलवंत सिंह को सेपाहीजाला जिले में स्थानांतरित कर दिया गया जबकि लकी चौहान उनाकोटी जिला पुलिस की पहली महिला प्रमुख होंगी. अधिकारी ने बताया कि आईपीएस अधिकारी कमल चक्रवर्ती ढलाई जिले में उग्रवाद एवं आतंकवाद रोधी स्कूल के नए प्रमुख होंगे. त्रिपुरा पुलिस सेवा अधिकारी पिनाकी सामांता नए एसपी (आवागमन) होंगे. युवा आईपीएस अधिकारी अभिजीत जयकृष्णन सप्तर्षी एसपी (सीआईडी) होंगे. विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों के प्रमुखों को भी स्थानांतरित किया गया है, जिनमें पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के के.टी.डी. सिंह भी शामिल हैं.