पुलिस मीट : महिला पुलिसकर्मियों के लिए पहले खेल आयोजन का गवाह बना पुडुचेरी

398
आल वुमेन पुलिस मीट
पुडुचेरी में पहली आल वुमेन पुलिस मीट में विभिन्न खेलों के सभी श्रेणी के विजेताओं को उपराज्यपाल किरण बेदी ने सम्मानित किया. इस मौके पर किरण बेदी का भी सम्मान किया गया.

केन्द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी देश में ऐसे पहले खेल आयोजन का गवाह बना जो सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के लिए था. इस पहली आल वुमेन पुलिस मीट में विभिन्न खेलों के सभी श्रेणी के मुकाबले करवाए गए. विजेताओं को सम्मानित और अलंकृत करने के लिए राजनिवास में समारोह किया गया.

उपराज्यपाल किरण बेदी और पुलिस प्रमुख सुनील कुमार गौतम के अलावा पुलिस और प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी इस अवसर पर विशेष तौर पर मौजूद थे.