हैदराबाद और हरियाणा की पुलिस ने विदेशी चोटी पर तिरंगा फहराया

518
हैदराबाद पुलिस में ज्वाइंट कमिश्नर आईपीएस अधिकारी तरुण जोशी और हरियाणा पुलिस के सहायक सब इन्स्पेक्टर (ASI) कपिल ठाकुर

हैदराबाद पुलिस में ज्वाइंट कमिश्नर आईपीएस अधिकारी तरुण जोशी और हरियाणा पुलिस के सहायक सब इन्स्पेक्टर (ASI) कपिल ठाकुर ने आस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट कोस्किज्को (Mount Kosciusko) पर 25 जनवरी को फतेह पाई है. ये चोटी समुद्र तट से 7352 फुट की ऊंचाई पर है.

हैदराबाद पुलिस में ज्वाइंट कमिश्नर आईपीएस अधिकारी तरुण जोशी और हरियाणा पुलिस के सहायक सब इन्स्पेक्टर (ASI) कपिल ठाकुर

श्री जोशी और श्री ठाकुर दोनों पुलिस अधिकारियों, श्री जोशी और श्री ठाकुर, ने 25 जनवरी का दिन इसके लिए खासतौर से चुना था. उन्होंने माउंट कोस्किज्को के शिखर पर अपने अपने पुलिस संगठन के झंडे के साथ साथ राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी फहराया और भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई भी भेजी.

हरियाणा पुलिस के सहायक सब इन्स्पेक्टर (ASI) कपिल ठाकुर

सहायक सब इन्स्पेक्टर (ASI) कपिल ठाकुर ने रक्षक न्यूज़ ( www.rakshaknews.in) को आस्ट्रेलिया से इस अभियान के बारे में जानकारी और वहां के फोटोग्राफ भेजे हैं जो हम यहाँ साझा कर रहे हैं. कपिल ठाकुर ने बताया कि आस्ट्रेलियन समय के मुताबिक़ वे 25 जनवरी की सुबह 10.30 बजे कोस्किज्को (Mount Kosciusko ) के शिखर पर पहुंचे थे. उनका कहना था कि यहाँ झंडा फहराकर उन्होंने भारतवासियों को गणतन्त्र दिवस का तोहफा दिया है.

हरियाणा पुलिस के सहायक सब इन्स्पेक्टर (ASI) कपिल ठाकुर

ये दोनों पुलिस अधिकारी पहले भी पर्वतारोहण अभियानों में अलग अलग हिस्सा लेते रहे हैं. एएसआई कपिल ठाकुर के बारे में रक्षक न्यूज़ पहले भी समाचार पोस्ट करता रहा है. दोनों अधिकारियों को रक्षक न्यूज़ की टीम की तरफ से , इस उपलब्धि के लिए और गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई.