दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई – ASI ) के बेटे ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी -upsc ) की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करके न सिर्फ अपने परिवार बल्कि राज्य पुलिस के उस संस्थान का भी नाम रोशन किया जहां बचपन से उसने शिक्षा दीक्षा हासिल की. ये नौजवान है नितिन जिसे पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बधाई और शाबाशी दी.
नितिन राज्य पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई विनय कुमार का बेटा है और उसने यूपीएससी की परीक्षा पास करते हुए कामयाब उम्मीदवारों की लिस्ट में 363 वां स्थान हासिल किया है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने नितिन को अपने दफ्तर में बुलाकर बधाई दी और कामयाब भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. नितिन के साथ खिंचवाई फोटो को कमिश्नर श्री अस्थाना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.
ट्वीटर संदेश में श्री अस्थाना ने बताया कि नितिन ने पुलिस के कार्मिकों के बच्चों के लिए उपलब्ध बेहतरीन शिक्षा संस्थानों में से एक माने जाने वाले दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की है. नितिन ने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू – DTU ) से बीटेक किया है.