दिल्ली पुलिस के 7 स्पेशल कमिश्नर को मिली नई भूमिकाएं, पाठक और गौतम रिटायर

87
Delhi Police Headquarters ( file pic)
भारतीय पुलिस सेवा के एजीएमयूटी (agmut ) कैडर के कुछ अधिकारियों के 25 जुलाई को हुए तबादलों और इसके साथ ही इसी कैडर के 2 अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर रैंक के कई अफसरों को नई ज़िम्मेदारी मिली है . कुल मिलाकर यह 7 आईपीएस अधिकारी ( ips officers ) हैं.
केंद्र शासित क्षेत्र दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना के गुरुवार को जारी आदेश के बाद दिल्ली पुलिस में विशेष पुलिस आयुक्त रैंक के सात वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को नई भूमिकाएं सौंपी गईं. इस  आदेश के मुताबिक़ , 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव को नया अपराध शाखा प्रमुख नियुक्त किया गया है. देवेश श्रीवास्तव इससे  पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पुलिस प्रमुख थे.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 25 जुलाई के अपने आदेश में उनका तबादला दिल्ली किया था. देवेश श्रीवास्तव से पहले आईपीएस शालिनी सिंह दिल्ली की स्पेशल कमिश्नर ( क्राइम ) थीं . 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी शालिनी सिंह को इस साल 25 जुलाई को गृह मंत्रालय (MHA ) के एक आदेश से  पुडुचेरी में राज्य पुलिस प्रमुख ( dgp of puducherry) के रूप में स्थानांतरित किया गया था.

इसी तरह, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय चौधरी अब नए विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) होंगे. चौधरी के पूर्ववर्ती एचजीएस धालीवाल (1997 बैच के आईपीएस) को , देवेश श्रीवास्तव के दिल्ली लौटने से खाली हुए स्थान पर ,  नए पुलिस प्रमुख के रूप में अंडमान और निकोबार स्थानांतरित किया गया है.

विशेष आयुक्त  (सुरक्षा) दीपेंद्र पाठक और विशेष आयुक्त  (मानव संसाधन विभाग) एसके गौतम की सेवानिवृत्ति के बाद दो पद खाली हुए. एसके गौतम की जगह  1991 बैच की नुजहत हसन को स्पेशल सीपी (एचआरडी) के रूप में स्थानांतरित किया गया है. नुज़हत हसन के स्थानांतरण से खाली हुए स्पेशल सीपी (आर्थिक अपराध शाखा) के ओहदे पर 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी शरद अग्रवाल को तैनात किया गया है . शरद अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( central bureau of investigation) में संयुक्त निदेशक थे.

एलजी सचिवालय की तरफ से  जारी आदेश में जिन अन्य अधिकारियों को नई भूमिकाएं सौंपी गई हैं, उनमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज ठाकुर भी हैं, जो अब दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्पेशल सीपी-सह-प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं. वहीँ 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी और गोवा राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख जसपाल सिंह को विशेष आयुक्त ( सुरक्षा ) की ज़िम्मेदारी दी गई  हैं.