मणिपुर : बीएसएफ कैम्प में हुए विस्फोट के लिए 5 गिरफ्तार

333
बीएसएफ के कैम्प के पास विस्फोट का मामला
सीमा सुरक्षा बल (प्रतीकात्मक फोटो)

इंफाल. मणिपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कैम्प के पास हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पीपल्स रेवल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक (पीआरपीके) के पांच विद्रोहियों को गिरफ्तार किया. इस बम विस्फोट में दो जवान शहीद हुए थे. पुलिस महानिदेशक एल.एम खौटे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इन पांच विद्रोहियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

खौटे ने कहा, “थौबल जिले में पुलिस ने टी.सुरेश को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान सुरेश ने अन्य चार नामों का खुलासा किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इंचान और अबॉय नामक विद्रोहियों ने बम लगाया था.” कोइरेंगी में स्थित बीएसएफ कैम्प में हुए विस्फोट में तीन लोग जख्मी भी हुए थे जिसमें से एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पीपल्स रेवल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक ने हमले की जिम्मेदारी ली है.