सीआरपीएफ जवानों ने साहस दिखाते हुए बच्चों और शिक्षकों को बाढ़ में बचाया

519
सीआरपीएफ
सीआरपीएफ जवानों ने नक्सली हिंसा से प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ के धमतरी में बच्चों और शिक्षकों को बाढ से बचाकर सुरक्षित पहुंचाया. फोटो : रक्षकन्यूज.इन

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF-सीआरपीएफ) के जवानों ने नक्सली हिंसा से प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ के धमतरी में उन बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित पहुंचाया जो स्कूल से लौटते वक्त अचानक आई तेज़ बारिश की वजह से बाढ़ के पानी में फंस गये थे. इनमें से 5 बच्चे और उनके 2 शिक्षक बालक नदी पार करते वक्त तब फंसे जब बारिश से अचानक नदी का जलस्तर और प्रवाह दोनों ही बढ़ गये.

सीआरपीएफ
सीआरपीएफ जवानों ने ऐसे बचाया स्कूली बच्चों को. फोटो : रक्षकन्यूज.इन

इन लोगों को तब वहां परिचालन ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान निकालने पहुंचे. ये घटना आम गाँव के पास की है जबकि बच्चे और शिक्षक वहन से दूर कमार परा गाँव के रहने वाले थे.

सीआरपीएफ
सीआरपीएफ जवानों ने इस तरकीब से स्कूली बच्चों को बाढ से बचाया. फोटो : रक्षकन्यूज.इन

सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक बिरनासिल्ली में तैनात 211 बटालियन की सी कम्पनी के जवानों ने ये बचाव आपरेशन सहायक कमांडेंट विश्वदीप कुमार के मार्गदर्शन पर किया. इंस्पेक्टर छबी राम यादव के साथ सिपाहियों धीरज कुमार दुबे, मनीष कुमार, संजय कुमार, रोशन कुमार और सुभाष यादव की इसमें अहम भूमिका रही.

सीआरपीएफ
सीआरपीएफ जवानों ने इस तरकीब से स्कूली बच्चों को बाढ से बचाकर पार लगाया. फोटो : रक्षकन्यूज.इन

बाढ़ में फंसे लोगों को भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर ने ऐसे बचाया