मध्य प्रदेश में बाढ़ में फंसे 55 लोगों को भारतीय वायु सेना के जवानों ने एक विशेष बचाव अभियान के तहत तब सुरक्षित निकाला जब वो जलमग्न इलाके में फंसे हुए थे और बाहर निकलने का कोई तरीका नहीं दिखाई दे रहा था.
दरअसल शिवपुरी जिले के अधिकारियों ने वायुसेना अधिकारियों को सूचना देते हुए उन लोगों को बाढ़ से निकालने के लिए मदद मांगी थी जो न निकल पा रहे थे और न ही स्थानीय प्रशासन उनके बचाव के लिए कुछ फ़ौरन कर पा रहा था. ये सूचना मध्य कमान को मिली थी. लिहाज़ा खतरे से घिरे इन लोगों की मदद के लिए ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से Mi 17 हेलीकाप्टर रवाना किया गया.
हेलीकाप्टर सवार जवानों को करोवाह तहसील में पानी के बीचों बीच मकान की छत पर मदद के इंतज़ार में पुकार करते लोग दिखाई पड़े. वायुसेना प्रवक्ता के मुताबिक़ इस क्षेत्र से कुल मिलाकर 55 लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया.
तस्वीरों में देखिये….ऐसे बचाए गये बाढ में फंसे लोग