सीआईएसएफ जवान ट्रेन से गिरा, मौत

533
सीआईएसएफ
प्रतीकात्मक फोटो

हाथरस. दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर मंगलवार सुबह पुरा रेलवे स्टेशन के पास सीआईएसएफ के एक जवान की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई.

जनपद अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस पर तैनात सीआईएसएफ का जवान 50 वर्षीय अंबरेश कुमार राहुल (निवासी अमहर उत्तरपट्टी, बलिया) अपने परिवार सहित कासिमपुर पावर हाउस पर ही रह रहा था, लेकिन कुछ दिन पूर्व उसका तबादला इलाहाबाद हो गया था. राहुल अपनी ज्वाइनिंग के लिए गया था और वहां से लौटते समय पुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया.

गंभीर रूप से घायल जवान को पुलिस व रेलवे स्टाफ द्वारा तत्काल जिला बागला अस्पताल भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़े अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन तभी उसकी मौत हो गई. जवान की मौत की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दे दी गई है और परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.