एक परिवार में भारत की तीनों सेना के रंग वाली ये है मजेदार तस्वीर

1157
एकीकृत रक्षा स्टाफ (HQ IDS)
ये है भारतीय नौसेना में काम करने वाले चीफ पेटी आफिसर यादव साहब का परिवार

भारतीय सैनिक परिवारों में चलन है कि अक्सर एक ही परिवार के सदस्य एक सी ही फ़ोर्स में भर्ती होना पसंद करते हैं. कुछेक परिवार ऐसे भी हैं एक भाई फ़ौज में तो दूसरा किसी पुलिस बल में. लेकिन आज आपको एक ऐसे परिवार से हम मिलवा रहे हैं जिसमें सेना के तीनों के फौजी मौजूद हैं और सबकी रैंक भी अलग अलग है.

ये है भारतीय नौसेना में काम करने वाले चीफ पेटी आफिसर यादव साहब का परिवार. इसकी तस्वीर मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ (HQ IDS) ने जारी की है. इसमें दिए गये ब्योरे के मुताबिक़ चीफ पेटी आफिसर का एक बेटा आरएस यादव भारतीय वायुसेना (IAF) में फ्लाइंग आफिसर है और दूसरा बेटा आरके यादव थल सेना (ARMY) में लेफ्टिनेंट है. आईडीएस (इंटीग्रेटेड डिफेन्स स्टाफ-IDS) ने इस परिवार की तस्वीर साझा करते हुए शीर्षक दिया है – Building Block of Jointless एक ऐसा ब्लाक जो बेजोड़ हैं.