विजय चाफेकर भारतीय तटरक्षक (पश्चिम) के नए फ्लैग अधिकारी

880
विजय चाफेकर
विजय चाफेकर (दाएं) ने भारतीय तटरक्षक (पश्चिम क्षेत्र) के नए फ्लैग अधिकारी का कार्यभार महानिरीक्षक के.आर. नौटियाल से सम्भाला.

मुंबई. महानिरीक्षक विजय चाफेकर भारतीय तटरक्षक (पश्चिम क्षेत्र) के नए फ्लैग अधिकारी बनाए गए हैं. उन्होंने महानिरीक्षक के.आर. नौटियाल से यह जिम्मेदारी ली है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

यह नेतृत्व परिवर्तन मंगलवार से प्रभावी है. महानिरीक्षक नौटियाल को विशाखापत्तनम स्थित पूर्वी सीबोर्ड का अतिरिक्त महानिदेशक और भारतीय तटरक्षक कमांडर के रूप में पदोन्नत किया गया है.

भारतीय तटरक्षक (पश्चिम) एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जो महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, दमन एवं दीव और लक्षद्वीप के समुद्र तटों से विशेष आर्थिक क्षेत्र की बाहरी सीमा तक फैला हुआ है.

रक्षा और सामरिक अध्ययन में एम. फिल. चाफेकर पूर्व में नई दिल्ली स्थित भारतीय तटरक्षक मुख्यालय में उपनिदेशक (नीति एवं योजना) रह चुके हैं. चाफेकर तटरक्षक मेडल और राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल से सम्मानित हो चुके हैं.