कश्मीर में अगवा हुए सैनिक को पुलिस ने खोज निकाला , अभी होगी पूछताछ 

42

जम्मू कश्मीर के कुलगाम ज़िले में  गायब  हुए सेना के जवान जावेद अहमद वाणी को पुलिस ने जिंदा  खोज निकाला है . जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस सूचना को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि सेना के गायब जवान को पुलिस ने कुलगाम से खोजा है . पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्य परीक्षण व जांच के बाद विभिन्न एजेंसियों की संयुक्त टीम जावेद अहमद वाणी से पूछताछ करेगी .

उल्लेखनीय है कि 25 वर्षीय  जावेद अहमद के 29 जुलाई को गायब होने के बाद  परिवार वालों ने जावेद के अफर्ण का शक ज़ाहिर किया था . पुलिस को जावेद की कार लावारिस खडी हालत में मिली है जिसमें खून के निशान भी मिले थे .  जावेद अहमद वाणी जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंटरी में राइफलमैन है और उसकी तैनाती लदाख में है . वह फिलहाल ईद के आसपास छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था. जावेद के परिवार ने वीडियो  पर मार्मिक  प्रार्थना करते हुए अपहरणकर्ताओं से उसकी रिहाई की अपील की थी . ऐसा शक ज़ाहिर किया गया था कि उसे आतंकवादियों ने अगवा किया.

जावेद अहमद वाणी कुलगाम के अस्थल गांव के मुहम्मद अयूब का 25 वर्षीय बेटा है. लदाख से पहले जावेद अहमद दक्षिण कश्मीर में भी तैनात रहा है . थल सेना की 9  राष्ट्रीय राइफल्स , पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें लापता जवान जावेद की तलाश में जुटीं थीं .  वहीँ जावेद की मां ने वीडियो में अपहरण कर्ताओं से अपील की थी , ‘ हमें माफ़ कर दो, मेरे बेटे को रिहा कर दो , मेरे जावेद को छोड़ दो .’

जावेद के पिता मुहम्मद अयूब का कहना है कि जावेद अहमद ईद के कुछ हे समय बाद छुट्टी लेकर लदाख से अपने गांव आया था. रविवार को उसे ड्यूटी पर लौटना था. पास की मार्केट से वह कुछ सामान खरीदने के लिए गया था. उसे रास्ते में कुछ लोगों ने रोका और अगवा कर लिया . काफी देर बीतने के बाद भी जब जावेद नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. इस बीच सेना और पुलिस ने खबर मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.