पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिन्दूर : भारत ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए

7
caption : जम्मू कश्मीर से सटे पीओके व अन्य इलाके

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें मुरीदके और बहावलपुर शामिल हैं. यह इलाके  क्रमशः आतंकी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के माने जाते हैं . भारत ने इस सैन्य कार्रवाई को ‘ ऑपरेशन सिंदूर ‘ (operation sindoor ) नाम दिया है.

रात को  1:44 बजे किए गए यह हमले जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए उस नरसंहार के जवाब में किए गए जिसमें आतंकवादियों  जिसमें 26 लोगों की जान ली थी . उनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक था.

रक्षा मंत्रालय ने 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान में की गई इस सैन्य कार्रवाई के बारे में प्रेस सूचना ब्यूरो पर जारी बयान में कहा है , ” कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया. कुल मिलाकर, नौ  स्थलों को निशाना बनाया गया है. ”

बयान में यह भी कहा गया कि भारत की तरफ से की गई कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र प्रकृति की रही है जिसमें  किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.

बयान में साफ़ साफ़ कहा गया , ” यह  कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले ( pahalgam attack) के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.”

पाकिस्तान ने कहा :
उधर पाकिस्तानी मीडिया ने , वहां के सरकारी बयान के हवाले से दी गई सूचना के आधार पर खबरों में , भारतीय सैन्य कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि यह  हमले 6 जगहों पर हुए हैं और इनमें 26 लोग मारे गए और 46 ज़ख़्मी हुए. इन खबरों में यह भी दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय लड़ाकू विमानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की है .